अभाविप ने योग दिवस पर ‘खेलो भारत आयाम’ के तहत युवाओं संग किया सामूहिक योगाभ्यास

बिहार | गोपालगंज, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की गोपालगंज नगर इकाई द्वारा शनिवार सुबह मिंज स्टेडियम में ‘खेलो भारत आयाम’ के अंतर्गत एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

योगाभ्यास से तनाव, चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं से भी मिलती है मुक्ति
योगाभ्यास करते हुए – फोटो

योग गुरुओं ने उपस्थित युवाओं को विभिन्न आसनों, प्राणायाम और ध्यान की तकनीकों का अभ्यास कराते हुए बताया कि योग सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य का नहीं, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन का भी माध्यम है। उन्होंने यह भी बताया कि नियमित योगाभ्यास से तनाव, चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं से मुक्ति संभव है।इस अवसर पर उत्तर प्रांत के ‘खेलो भारत’ संयोजक प्रिंस सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल थे:

  • नगर मंत्री सूरज कुमार चंदन
  • विभाग संयोजक अनीश कुमार
  • SFS जिला संयोजक विवेक कुमार सूरज
  • प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश गोयल
  • एग्रीविजन प्रांत सह-संयोजक अश्वनी सोनी
  • कमला राय कॉलेज उपाध्यक्ष तेजस्वी कुशवाहा, संकेत कुमार
  • सेना भर्ती ट्रेनिंग सेंटर प्रशिक्षक अरुण कुमार
  • तथा सक्रिय युवा कार्यकर्ता: अंकू कुमारी, अंजली कुमारी, कृति, पलक सिंह, सोनम, सोनी, अंजली गुप्ता, संध्या शर्मा, धीरज, विशाल कुमार आदि।

कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

Related Posts

Leave a Comment