Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

Gopalganj land dispute: खोरमपुर खुर्द गांव में रास्ते के विवाद में खूनी झड़प, 4 लोग घायल

On: October 20, 2025 5:49 PM
Follow Us:
Gopalganj land dispute
---Advertisement---

टीडीएस वायरलस संवाददाता: गोपालगंज जिले के महमदपुर थाना (Mohammadpur Thana) क्षेत्र के खोरमपुर खुर्द गांव में सोमवार (Monday) को रास्ते और नौ कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई।

इस दौरान धारदार हथियार से हमला कर एक पक्ष के 4 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायलों को इलाज के लिए Sadar Hospital Hospital (सदर अस्पताल गोपालगंज) के इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

Gopalganj land dispute – घायलों में 70 वर्षीय विश्वनाथ सिंह, (Vishawnath Singh) उनके 30 वर्षीय बेटे चंदन सिंह, (Chandan Singh) अजय सिंह (Ajay Singh) और मुनिबी कुमारी (Munibi Kumari) शामिल हैं। ये सभी एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच नौ कट्ठा जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। पहले भी कई बार दोनों परिवारों में तनाव की स्थिति बन चुकी थी। सोमवार को यह विवाद अचानक बढ़ गया और दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे।

घायल पक्ष का कहना है कि उनके पाटीदारों ने आगे घर बना लिया है, जिससे आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। जब उन्होंने रास्ता खोलने की बात कही तो आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

Gopalganj land dispute
Sadar Hospital Gopalganj – img

Gopalganj land dispute – News

घटना की सूचना मिलते ही महमदपुर पुलिस (Mohammedpur Police) मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now