Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

Gopalganj Local news 2025: विजयीपुर में दलित मज़दूर का आशियाना JCB से उजाड़ा, परिवार संग की गई मारपीट

On: August 22, 2025 10:06 AM
Follow Us:
---Advertisement---

Gopalganj Local news

गोपालगंज (बिहार) ब्रेकिंग न्यूज: विजयीपुर प्रखंड के अहियापुर पंचायत के ग्राम मंझरिया में रहने वाले भूमिहीन दलित परिवार राजदेव राम का आशियाना प्रशासन ने JCB से उजाड़ दिया। आरोप है कि यह कार्रवाई भोरे विधायक सह मंत्री सुनील कुमार के इशारे पर की गई।

राजदेव राम ने मेहनत-मजदूरी से बनाया था झोपड़ीनुमा घर, Gopalganj Local news

राजदेव राम बेहद गरीब हैं और मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उन्होंने कुछ पैसा इकट्ठा कर PWD की ज़मीन पर झोपड़ी डालकर अपनी बड़ी बेटी और परिवार के साथ जीवन गुज़ारना शुरू किया था।

गांव के अन्य परिवार भी उसी जमीन पर रहते हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि टारगेट सिर्फ दलित परिवार राजदेव राम को बनाया गया।

JCB से उजाड़ा गया घर, सामान बाहर फेंका

परिवार का कहना है कि विजयीपुर CO साहब की मौजूदगी में JCB से उनका घर तोड़ा गया।

  • घर के अंदर रखा राशन, बिस्तर, चौकी-खटिया सब बाहर फेंक दिया गया।
  • घर बनाने के लिए राजदेव राम ने 3 टाली ईंट खरीदकर रखी थी, जिसे भी JCB से तोड़कर किनारे कर दिया गया।

विरोध करने राजदेव के परिवार से मारपीट

Gopalganj Local news – स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब परिवार ने विरोध किया तो परिजनों के साथ मारपीट की गई। गरीब मजदूर परिवार अब पूरी तरह बेघर हो चुका है और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।

Gopalganj Local news
राजदेव राम के घर का दृश्य – जो JCB से तोड़ दिया गया | img

न्याय पर उठे सवाल – Gopalganj Local news

ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए हैं कि जब उसी जमीन पर कई परिवार रहते हैं, तो कार्रवाई सिर्फ एक दलित गरीब राजदेव राम मजदूर परिवार पर ही क्यों की गई?

लोगों ने मंत्री सुनील कुमार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि – “माननीय मंत्री स्वयं दलित समाज से आते हैं, लेकिन उन्हीं के समाज के गरीब मजदूरों पर यह अन्याय क्यों?”

Gopalganj Local news

यह घटना स्थानीय प्रशासन और राजनीति पर बड़े सवाल खड़े करती है। जहां एक ओर सरकार गरीबों और दलितों के हितैषी होने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर दलित परिवार को बेघर करने और पीटने की घटना से लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now