Gopalganj Local news
गोपालगंज (बिहार) ब्रेकिंग न्यूज: विजयीपुर प्रखंड के अहियापुर पंचायत के ग्राम मंझरिया में रहने वाले भूमिहीन दलित परिवार राजदेव राम का आशियाना प्रशासन ने JCB से उजाड़ दिया। आरोप है कि यह कार्रवाई भोरे विधायक सह मंत्री सुनील कुमार के इशारे पर की गई।
राजदेव राम ने मेहनत-मजदूरी से बनाया था झोपड़ीनुमा घर, Gopalganj Local news
राजदेव राम बेहद गरीब हैं और मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उन्होंने कुछ पैसा इकट्ठा कर PWD की ज़मीन पर झोपड़ी डालकर अपनी बड़ी बेटी और परिवार के साथ जीवन गुज़ारना शुरू किया था।
गांव के अन्य परिवार भी उसी जमीन पर रहते हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि टारगेट सिर्फ दलित परिवार राजदेव राम को बनाया गया।
JCB से उजाड़ा गया घर, सामान बाहर फेंका
परिवार का कहना है कि विजयीपुर CO साहब की मौजूदगी में JCB से उनका घर तोड़ा गया।
- घर के अंदर रखा राशन, बिस्तर, चौकी-खटिया सब बाहर फेंक दिया गया।
- घर बनाने के लिए राजदेव राम ने 3 टाली ईंट खरीदकर रखी थी, जिसे भी JCB से तोड़कर किनारे कर दिया गया।
विरोध करने राजदेव के परिवार से मारपीट
Gopalganj Local news – स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब परिवार ने विरोध किया तो परिजनों के साथ मारपीट की गई। गरीब मजदूर परिवार अब पूरी तरह बेघर हो चुका है और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।

न्याय पर उठे सवाल – Gopalganj Local news
ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए हैं कि जब उसी जमीन पर कई परिवार रहते हैं, तो कार्रवाई सिर्फ एक दलित गरीब राजदेव राम मजदूर परिवार पर ही क्यों की गई?
लोगों ने मंत्री सुनील कुमार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि – “माननीय मंत्री स्वयं दलित समाज से आते हैं, लेकिन उन्हीं के समाज के गरीब मजदूरों पर यह अन्याय क्यों?”
Gopalganj Local news
यह घटना स्थानीय प्रशासन और राजनीति पर बड़े सवाल खड़े करती है। जहां एक ओर सरकार गरीबों और दलितों के हितैषी होने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर दलित परिवार को बेघर करने और पीटने की घटना से लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है।









4 thoughts on “Gopalganj Local news 2025: विजयीपुर में दलित मज़दूर का आशियाना JCB से उजाड़ा, परिवार संग की गई मारपीट”