Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle
---Advertisement---

Gopalganj trailer accident 2025: अनियंत्रित ट्रेलर ने जलेबी बेचने वाले युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत

On: September 16, 2025 10:27 PM
Follow Us:
---Advertisement---

टीडीएस वायरल प्रतिभा कुमारी संवाददाता – गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास सोमवार को सड़क हादसा हुआ। जिसमे अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे जलेबी बेच रहे प्रदीप कुमार मिठाई दुकानदार को कुचल दिया। हादसे में प्रदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रदीप कुमार मृतक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव निवासी वीरेंद्र साह के 22 वर्षीय बेटे प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। प्रदीप कुमार रोज की तरह अपने ठेला पर घूम-घूमकर जलेबी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था।

Gopalganj trailer accident – कुछ लोगो के अनुसार, ट्रेलर तेज रफ्तार से आ रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े प्रदीप कुमार की दुकान से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रदीप को संभलने का मौका भी नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद Driver (चालक) मौके से फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी,

मौके पर पहुंची पुलिस ने Gopalganj trailer accident प्रदीप कुमार का शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फरार ट्रेलर चालक (Trailer Driver) की तलाश तेज कर दी है।

Gopalganj trailer accident – हादसे की खबर मिलते ही प्रदीप के परिवार में रोना/पिटन मच गया। प्रदीप कुमार घर का इकलौता कमाने वाला बेटा था। प्रदीप कुमार मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Gopalganj trailer accident-प्रदीप कुमार

परिवार का कहना है कि प्रदीप कुमार ही बूढ़े मां-पिता और दो बहनों की देखभाल करता था। अब पूरे परिवार का सहारा छिन गया है। परिजनों ने प्रशासन से तुरंत मदद और दोषी ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।

Gopalganj trailer accident
सदर अस्पताल गोपालगंज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव – फोटो

 

Pratibha Kumari

प्रतिभा कुमारी – 12वीं की छात्रा और वायरल न्यूज़ व देश-दुनिया श्रेणी की कंटेंट राइटर, जो पाठकों को सरल, रोचक और भरोसेमंद खबरें उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती हैं। Pratibha Kumari

Join WhatsApp

Join Now

Related Post