Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

कौलरही गांव: कटेया थाना क्षेत्र में पोखरे से Munna Kushwaha 7वीं का छात्र का शव बरामद, हत्या की आशंका

On: September 19, 2025 2:42 AM
Follow Us:
---Advertisement---

कटेया थाना क्षेत्र का मामला, इलाके में सनसनी प्रतिभा कुमारी की रिपोर्ट जाने – गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के कोटवा खाश कौलरही गांव से एक मामला खबर सामने आया है। जहाँ पे सरकारी स्कूल के पास स्थित एक तालाब से 7वीं कक्षा के छात्र Munna Kushwaha का शव बरामद हुआ। शव मिलने से पूरे कटेया और अगल बगल गाँव में हला मच गया है.

मृतक की पहचान अमवा गांव निवासी महेंद्र भगत के बेटे मुन्ना कुशवाहा (Munna Kushwaha) के रूप में हुई है। परिवार ने आशंका जताई है कि मुन्ना की हत्या कर उसके शव को पोखरे में फेंका गया है।

परिवार वालो के अनुसार, बुधवार को मुन्ना (Munna Kushwaha) रोज की तरह अपने स्कूल परीक्षा देने गया था। लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद वह घर वापस नहीं लौटा। जब काफी देर तक उसका कोई पता नहीं चला, तो परिवार वालो ने उसकी खोजबीन शुरू की।

कुछ घंटो बाद गांव में यह खबर फैल गई कि कोटवा खाश कौलरही स्कूल के पीछे स्थित पोखरे के पास एक शव पड़ा है। जब परिवार वाले वहां पहुंचे, तो शव की पहचान Munna Kushwaha (मुन्ना कुशवाहा) के रूप में हुई,

शव मिलने के बाद परिवार में रोना धोना मच गया। मृतक के चाचा ने दावा किया कि कुछ दिन पहले मुन्ना का अपने स्कूल के ही कुछ छात्रों से झगड़ा हुआ था। परिवार का आरोप है कि उन्हीं छात्रों और उनके सहयोगियों ने मुन्ना की हत्या कर दी।

Munna Kushwaha
गाँव मे जूते पुलिस प्रशासन और गाँव वाले – img

चाचा ने कहा – उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। साफ है कि 8 लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की और शव को पोखरे में फेंक दिया।

घटना की सूचना मिलते ही कटेया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच हत्या और हादसे समेत विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता से की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपित छात्रों व संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

Abouts us Munna Kushwaha

  • मुन्ना कुशवाहा 7वीं कक्षा का छात्र था।
  • वह दो भाइयों में बड़ा था।
  • उसके पिता किसान हैं।
  • परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य है।

इस मामला से पूरे गांव में परेशानी का माहौल है। गाँव वाले लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर स्कूली छात्र Munna Kushwaha की हत्या जैसी वारदात गांव में कैसे हो सकती है। गाँव के कुछ लोगो ने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

गोपालगंज की ताज़ा खबरें

Official Bihar Police Website: बिहार पुलिस आधिकारिक पोर्टल (https://biharpolice.bih.nic.in)

Pratibha Kumari

प्रतिभा कुमारी – 12वीं की छात्रा और वायरल न्यूज़ व देश-दुनिया श्रेणी की कंटेंट राइटर, जो पाठकों को सरल, रोचक और भरोसेमंद खबरें उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती हैं। Pratibha Kumari

Join WhatsApp

Join Now