Surbhi Jewelers looted in Gopalganj: मांझागढ़ में सुरभि ज्वेलर्स से 10 लाख की लूट | बदमाशों ने की फायरिंग

गोपालगंज में दिनदहाड़े 10 लाख की ज्वेलरी लूट, बदमाशों ने की फायरिंग | Surbhi Jewelers looted in Gopalganj

गोपालगंज में बुधवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े जेवर दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्म परसा बाजार स्थित सुरभि ज्वेलर्स की है।

हथियारबंद बदमाशों ने करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहनों को लूट लिया। इसके बाद जाते वक्त बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी और फरार हो गए।

घटना – Surbhi Jewelers looted in Gopalganj

घटना की सूचना मिलते ही सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार, सीवान एसपी और गोपालगंज एसपी मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू ‘की।

Surbhi Jewelers looted in Gopalganj
सुरभि ज्वेलर्स की दुकान के बाहर पुलिस की छानबीन – img

लूट की वारदात का तरीका-

जानकारी के अनुसार, बरौली बाजार निवासी नारद प्रसाद का बेटा राजू सोनी अपनी दुकान पर ग्राहकों कों गहने दिखा रहे थे, तभी तीन बाइक पर सवार सात नकाबपोश हथियारबंद बदमाश दुकान में घुस आए। उन्होंने राजू सोनी के साथ मारपीट की और बंदूक की ‘नोक पर दुकान में रखे कीमती गहनों भरी अलमारी को र खाली कर दिया। घटना के दौरान जब स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया तो बदमाशों के द्वारा कई राउंड फायरिंग की, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गर्ड।

इस घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज पुलिस फौरन कर्ड जवानों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकान और आसपास के इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Surbhi Jewelers looted in Gopalganj
सुरभि ज्वेलर्स की दुकान के बाहर बदमाशो का CCTV फोटो वायरल

डीआईजी निलेश कुमार ने कहा, “लगभग 10 लाख की ‘लूट की हुई है। एक हवाई फायर भी किया गया है। जांच तेज़ी से की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। “दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद बाजार के दुकानदारों में भय और आक्रोश दोनों है। व्यवसायियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है!

Related Posts

2 Thoughts to “Surbhi Jewelers looted in Gopalganj: मांझागढ़ में सुरभि ज्वेलर्स से 10 लाख की लूट | बदमाशों ने की फायरिंग”

  1. […] डॉक्टरों का बयान– डॉक्टरों के अनुसार करंट का झटका इतना तेज था कि धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। Uttarkashi Cloudburst Chinook MI-17 Rescue Operation: 300 लोगों का रेस्क्यू, जेनरेटर और इंटरनेट सेवा बहाली का अभियान तेज […]

  2. […] के जलालपुर गांव के पास पुलिस और ज्वेलर्स दुकान लूटकांड के आरोपी के बीच मंगलवार […]

Leave a Comment