Tds Virals news: Gopalganj Election Clash: RJD–BJP समर्थकों में भिड़ंत, दो लोग घायल – प्रशासन अलर्ट
गोपालगंज में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बैकुंठपुर विधानसभा के बुचेया और जलालपुर कला के बाद अब बनौरा गांव में RJD और BJP समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई है।
इस मारपीट में विकास कुमार सिंह और ओमप्रकाश सिंह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चुनावी रंजिश से शुरू हुआ विवाद बना हिंसक झड़प – Gopalganj Election Clash | स्थानीय लोगों के अनुसार, बनौरा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर बहस ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने वोटिंग की नाराजगी में दोनों घायलों पर हमला किया।
घटना की सूचना मिलते ही SDM अनिल कुमार, SDPO राजेश कुमार और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। गांव में तनाव को देखते हुए मजिस्ट्रेट तैनात कर दिया गया है।
SDM अनिल कुमार का बयान — “स्थिति नियंत्रण में” एसडीएम ने बताया कि हालात अब काबू में हैं लेकिन पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। गौरतलब है कि 6 नवंबर को मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण था, लेकिन मतदान के बाद जिले में लगातार झड़पें सामने आ रही हैं-
1. बुचेया में दलित परिवार पर हमला
2. जलालपुर कला में विवाद
3. अब बनौरा में तीसरी घटना
SP अवधेश दीक्षित का बयान “यह चुनावी रंजिश नहीं, आपसी विवाद” Gopalganj Election Clash पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित (Awadhes Duxit) ने दावा किया कि यह मामला चुनावी रंजिश नहीं, बल्कि आपसी विवाद का परिणाम है।
वहीं, डीएम पवन कुमार सिन्हा ने बार-बार हो रही हिंसा पर चिंता जताई और कहा कि यह सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है।

11 नवंबर को जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक बुलाई गई है तथा संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च जारी है।








