Bhore Election 2025 – गोपालगंज के भोरे विधानसभा से प्रीति किन्नर को जन सुराज पार्टी का टिकट मिला!
पटना/बिहार: पटना स्थित जन सुराज कार्यालय में बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज भारती जी ने भोरे विधानसभा क्षेत्र (संख्या 103) से प्रीति किन्नर (Priti Kinnar) को आधिकारिक रूप से पार्टी का टिकट सौंपा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
प्रीति किन्नर ने कहा – मैं जनता की सेवा के लिए राजनीति में आई हूँ। भोरे विधानसभा की जनता ने हमेशा सच्चे जनसेवक को सम्मान दिया है, और मैं उस परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जन सुराज पार्टी के पदाधिकारी और समर्थक मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि, जन सुराज पार्टी समानता और सामाजिक न्याय की राजनीति करती है, और प्रीति किन्नर जैसी कर्मठ
Bhore Election 2025 – कार्यकर्ता को मौका देना हमारी विचारधारा का हिस्सा है। इस घोषणा के बाद पूरे गोपालगंज ज़िले के भोरे बिधानसभा (Bhore Assembly 103) में जन सुराज समर्थकों में उत्साह का माहौल है।








