टीडीएस वायरलस संवाददाता प्रतिभा कुमारी – भोरे विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर हत्या की वारदात से दहल उठा है। कटेया प्रखण्ड के ग्राम पटखौली गाँव में गुप्ता परिवार के बच्चे कृष्णा गुप्ता (Krishna Gupta) की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि कृष्णा बीती रात पकहा चौहरा दुर्गा पूजा मेला देखने गए थे, लेकिन देर रात घर नहीं लौटे। सुबह खोजबीन करने पर उनका शव घर के पास ही मिला।

घटना के बाद परिवार और गाँव वाले पूरा गुस्से मे हैं तथा SP को घटनास्थल पर बुलाने की मांग को लेकर डटे हुए हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है।
Krishna Gupta घटना पर भाकपा माले के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आरवाइये के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड जितेन्द्र ने कहा कि भोरे विधानसभा अपराधियों का गढ़ बन चुका है। पिछले 6 महीनों में यहां दर्जनों हत्याएं हो चुकी हैं।
गाँव वालो का सवाल है कि जब विधानसभा के विधायक और बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंच से कहा था कि अब अटल पांडे जैसी हत्या नहीं होगी तो फिर कृष्णा गुप्ता की हत्या का जिम्मेदार कौन है?
Krishna Gupta
लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि हत्या किसी भी जाति या समाज की हो, हत्या तो हत्या है आखिर भोरे के नागरिक कब तक असुरक्षा में जीते रहेंगे?








