Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

गोपालगंज के पटखौली गांव में कृष्णा गुप्ता (Krishna Gupta) की चाकू से हत्या, पढ़े क्या है मामला?

On: September 30, 2025 2:43 PM
Follow Us:
---Advertisement---

टीडीएस वायरलस संवाददाता प्रतिभा कुमारीभोरे विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर हत्या की वारदात से दहल उठा है। कटेया प्रखण्ड के ग्राम पटखौली गाँव में गुप्ता परिवार के बच्चे कृष्णा गुप्ता (Krishna Gupta) की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि कृष्णा बीती रात पकहा चौहरा दुर्गा पूजा मेला देखने गए थे, लेकिन देर रात घर नहीं लौटे। सुबह खोजबीन करने पर उनका शव घर के पास ही मिला।

Krishna Gupta
Patkhauli Village – img

घटना के बाद परिवार और गाँव वाले पूरा गुस्से मे हैं तथा SP को घटनास्थल पर बुलाने की मांग को लेकर डटे हुए हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है।

Krishna Gupta घटना पर भाकपा माले के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आरवाइये के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड जितेन्द्र ने कहा कि भोरे विधानसभा अपराधियों का गढ़ बन चुका है। पिछले 6 महीनों में यहां दर्जनों हत्याएं हो चुकी हैं।

गाँव वालो का सवाल है कि जब विधानसभा के विधायक और बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंच से कहा था कि अब अटल पांडे जैसी हत्या नहीं होगी तो फिर कृष्णा गुप्ता की हत्या का जिम्मेदार कौन है?

Krishna Gupta 

लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि हत्या किसी भी जाति या समाज की हो, हत्या तो हत्या है आखिर भोरे के नागरिक कब तक असुरक्षा में जीते रहेंगे?

Pratibha Kumari

प्रतिभा कुमारी – 12वीं की छात्रा और वायरल न्यूज़ व देश-दुनिया श्रेणी की कंटेंट राइटर, जो पाठकों को सरल, रोचक और भरोसेमंद खबरें उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती हैं। Pratibha Kumari

Join WhatsApp

Join Now