Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

गोपालगंज जिले की हर पंचायत में बनेगा विवाह मंडप, गरीब परिवारों को मिलेगी सुविधा | Gopalganj marriage Hall scheme

On: December 2, 2025 9:50 AM
Follow Us:
---Advertisement---

गोपालगंज की 230 पंचायतों में बनेगा विवाह मंडप, जमीन चयन शुरू

टीडीएस वायरलस संवाददाता, गोपालगंज: अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेटियों की शादी शहर जैसी सुविधाओं के साथ हो सकेगी।

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत गोपालगंज जिले की 230 पंचायतों में एक-एक आधुनिक विवाह मंडप बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सभी अंचलाधिकारियों को इसके लिए उपयुक्त जमीन चिन्हित करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। हर पंचायत में 30 डिसमिल जमीन की आवश्यकता होगी।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी के लिए सम्मानजनक स्थान उपलब्ध कराना है, ताकि तंग जगह और बरात ठहराने की समस्या से ग्रामीणों को मुक्ति मिल सके।

योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में बनेगा 50 लाख की लागत से विवाह मंडप – Gopalganj Marriage Hall Scheme

जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार (Dharmedra Kumar) ने बताया कि प्रत्येक विवाह मंडप पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मंडप को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा, जिसमें –

  • विशाल विवाह हॉल
  • बरात ठहरने की व्यवस्था
  • स्टेज और लाइटिंग
  • शौचालय व साफ-सफाई की व्यवस्था
  • पार्किंग स्पेस

सरकार की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह जैसी शुभ घटनाओं को तनावमुक्त और सम्मानजनक बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

Gopalganj Marriage Hall Scheme | सीओ करेंगे भूमि का निरीक्षण — पंचायतों में तलाश शुरू

सभी 14 अंचलों के सीओ को जमीन चिन्हित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। पंचायत के मुखिया भी जमीन तलाशने में सहयोग करेंगे। जमीन चयन पूरा होते ही निर्माण जल्द शुरू होगा।

किस प्रखंड में कितनी पंचायतें हैं, जहां विवाह मंडप का निर्माण होगा:

प्रखंड पंचायतों की संख्या
गोपालगंज – Gopalganj 16
मांझा – Manjha 20
बरौली – Barauli 23
सिधवलिया – Sidhwaliya 13
बैकुंठपुर – Baikunthpur 22
कुचायकोट – Kuchaykot 31
थावे – Thawe 11
हथुआ – Hathuwa 18
फुलवरिया – Fulwariya 12
उचकागांव – Uchkagaon 14
भोरे – Bhore 17
विजयीपुर – Vijaipur 13
पंचदेवरी – Panchdewari 09
कटेया – Kateya 11
कुल योग 230

जिले में सबसे अधिक विवाह मंडप कुचायकोट प्रखंड (31) में बनाए जाएंगे।

गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत – Gopalganj Marriage Hall Scheme

गांवों (Village) में अक्सर शादी के दौरान जगह की कमी, बरात ठहराने में कठिनाई, टेंट लगाने की समस्या जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह योजना

  • सामाजिक सम्मान बढ़ाएगी
  • आर्थिक बोझ कम करेगी
  • गांव में सामाजिक कार्यक्रमों के लिए स्थायी स्थल उपलब्ध कराएगी

एक बार विवाह मंडप बन जाने पर ग्रामीण समुदाय भी इसे अन्य कार्यक्रमों में उपयोग कर सकेगा।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now