ब्रेकिंग न्यूज टीडीएस वायरलस संवाददाता: गोपालगंज में कंटेनर से 50 लाख की शराब बरामद, मुजफ्फरपुर के दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज (Gopalganj) जिले की कुचायकोट पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।
सोमवार को एनएच 27 स्थित बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर से करीब 50 लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से मुजफ्फरपुर के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

5019.48 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद – Gopalganj liquor seizure | कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद विशेष जांच अभियान चलाया गया। कंटेनर से बरामद हुआ:
- 567 कार्टन
- 670 बोतल
- कुल 27,886 बोतल
- कुल मात्रा — 5019.48 लीटर
- बाजार कीमत — लगभग ₹50 लाख
दो तस्कर गिरफ्तार – Gopalganj liquor seizure | जिन तस्करों को पकड़ा गया, उनकी पहचान इस प्रकार है
- Jitendra Paswan (जितेंद्र पासवान) उम्र 30 वर्ष — निवासी: गनियारी, थाना सकरा, मुजफ्फरपुर
- Birju Kumar (बिरजू कुमार) उम्र 20 वर्ष — निवासी: गनियारी, थाना सकरा, मुजफ्फरपुर
दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस इनके नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों की पहचान में जुटी हुई है।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई | Gopalganj liquor seizure
कुचायकोट पुलिस की इस कार्रवाई को जिले की सबसे बड़ी शराब बरामदगी में से एक माना जा रहा है। बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर लगातार नई तरकीबें अपना रहे हैं, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण बड़ी खेप एक बार फिर पकड़ी गई।








