Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

अभाविप स्थापना दिवस पर 3 प्रमुख कला प्रतियोगिताएं आयोजित – जानें विजेताओं के नाम

On: July 10, 2025 7:07 PM
Follow Us:
---Advertisement---

गोपालगंज, बिहार टीडीएस वायरलस की रिपोर्टअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गोपालगंज (Gopalganj) इकाई द्वारा महेन्द्र महिला कॉलेज (Mahendra Mahila College Gopalganj) में गुरुवार (Thursday) को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस व अभाविप के 77वें अभाविप स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के तीसरे दिन छात्राओं के बीच पेंटिंग, रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।

Abvp Gopalganj
महेंद्र महिला कॉलेज में अभाविप स्थापना दिवस पर कला प्रतियोगिता, छात्राओं ने दिखाया हुनर

अभाविप स्थापना दिवस

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में Suman Hospital Gopalganj (सुमन हॉस्पिटल) की डॉक्टर कविता रानी, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. विमला कुमारी, राष्ट्रीय कला मंच की प्रांत सह संयोजक हर्षिता कुमारी, विभाग संयोजक अनीश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, सांस्कृतिक चेतना एवं रचनात्मकता का विकास करना था।

अभाविप स्थापना दिवस
अभाविप स्थापना सप्ताह, गोपालगंज में पेंटिंग, रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय कला मंच की प्रांत सह संयोजक हर्षिता कुमारी (Harsita Kumari) ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी की लड़ाई में छात्रों की भूमिका ऐतिहासिक रही है। उन्होंने भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों का उदाहरण देते हुए कहा कि ये सभी स्वतंत्रता संग्राम में युवा छात्र रहते हुए ही शामिल हुए थे। आज भी राष्ट्र के पुनर्निर्माण में छात्र शक्ति की भूमिका बेहद अहम है।

मुख्य अतिथि डॉक्टर कविता रानी (Dr. Kavita Rani) ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। यह न केवल उनकी रचनात्मक क्षमता को प्रकट करती हैं, बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति, राष्ट्र और महापुरुषों के प्रति जागरूक भी बनाती हैं। अभाविप ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूती देती है।

Gopalganj
अभाविप गोपालगंज ने कला के माध्यम से छात्राओं को जोड़ा राष्ट्रवाद से

अभाविप के विभाग संयोजक अनीश कुमार (Anish Kumar) ने बताया कि पेंटिंग, रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता ‘नारी शक्ति’ थीम पर आधारित थी, जिससे छात्राओं को समाज में महिलाओं की भूमिका और उनकी शक्ति को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत करने का अवसर मिला। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉक्टर कविता रानी, प्रो. पंकज कुमार (Pankaj Kumar) और प्रो. विमला कुमारी (Vimla Kumari) द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों की कला का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर अंक दिए, जिनके आधार पर विजेताओं का चयन हुआ।

Abvp
राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर गोपालगंज में रंगोली-पेंटिंग-मेंहदी प्रतियोगिता, छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:

  • पेंटिंग प्रतियोगिता
    प्रथम – सविता रानी (Savita Rani)
    द्वितीय – साक्षी कुमारी (Sakshi Kumari)
    तृतीय – सलोनी सिंह (Saloni Singh)
  • रंगोली प्रतियोगिता
    प्रथम – अंजू कुमारी (Anju Kumari)
    द्वितीय – सपना कुमारी (Sapna Kumari)
    तृतीय – रिया कुमारी (Riya Kumari)
  • मेंहदी प्रतियोगिता
    प्रथम – नीरू कुमारी (Niru Kumari)
    द्वितीय – सोनम कुमारी (Sonam Kumari)
    तृतीय – आयुषी मिश्रा (Ayushi Mishra)

अभाविप स्थापना दिवस

सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित जयसवाल, आकाश गोयल, जिला संयोजक मंजीत राय, एसएफएस जिला संयोजक विवेक कुमार, खेलो भारत संयोजक प्रिंस सिंह, खेलो भारत जिला संयोजक विराट गुप्ता, नगर मंत्री सूरज कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष तेजस्वी कुमार, रोशनी कुमारी, कविता कुमारी, पलक कुमारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “अभाविप स्थापना दिवस पर 3 प्रमुख कला प्रतियोगिताएं आयोजित – जानें विजेताओं के नाम”

Leave a comment