Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

गोपालगंज में इतिहास रचने की तैयारी में प्रीति किन्नर, Bhore Assembly 103 से जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार

On: October 19, 2025 7:24 PM
Follow Us:
---Advertisement---

गोपालगंज/टीडीएस वायरलस (Bihar Election 2025 – Bhore Assembly 103 Breaking News): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार गोपालगंज जिले की भोरे विधानसभा 103 सीट पर एक अलग ही मुकाबला देखने को मिलेगा।

समाजसेवी और ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता प्रीति किन्नर ने जन सुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वह मौजूदा शिक्षा मंत्री और JD(U) के विधायक सुनील कुमार को टक्कर देंगी।

Bhore Assembly 103 – प्रीति ने कहा कि वह पहले एक इंडिपेंडेंट कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं, लेकिन उन्हें महसूस हुआ कि उनके “विचार और लक्ष्य” प्रशांत किशोर के जन सुराज आंदोलन से मेल खाते हैं। इसलिए उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया।

Bhore Assembly 103 “जनता का भरोसा ही मेरी ताकत” — प्रीति किन्नर Tds Virals Team से खास बातचीत में प्रीति ने कहा, “मैं दो दशक से ज्यादा समय से इस इलाके में सोशल वर्क में गहराई से जुड़ी हूं।

लोगों की अपील और प्यार ने मुझे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया। जनता ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया है, और मुझे यकीन है कि इस बार भी वो मेरे साथ खड़ी होगी।

प्रीति ने बताया कि वह हर साल गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी करवाती हैं, और आपदा या संकट के समय जरूरतमंदों की मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि उनके इलाके में भले ही ट्रांसजेंडर वोटर कम हों, लेकिन समाज के हर वर्ग में उनका मजबूत समर्थन है।

Bhore Assembly 103 क्यों चुना जन सुराज पार्टी?प्रीति ने कहा, मैं एक इंडिपेंडेंट उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी में थी, लेकिन जब मैंने जन सुराज पार्टी के विज़न को समझा, तो लगा कि यह वही सोच है, जो मैं समाज के लिए चाहती हूं, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पलायन नियंत्रण

प्रीति किन्नर ने प्रशांत किशोर का आभार जताते हुए कहा, मैं प्रशांत जी की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और जन सुराज पार्टी का उम्मीदवार बनाया। मैं इस भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगी।

Bhore Assembly 103
Priti Kinnar – Facebook profile pic

प्रीति ने कहा कि भोरे विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्याएं खराब सड़कें, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं का अभाव हैं। उन्होंने कहा, अगर जनता ने मुझे मौका दिया, तो मैं सबसे पहले इलाके में एक कॉलेज बनवाऊंगी।

साथ ही हर पंचायत में एम्बुलेंस सर्विस शुरू करवाऊंगी ताकि कोई मरीज इलाज के इंतज़ार में जान न गंवाए। महिलाओं के लिए पब्लिक टॉयलेट बनवाना भी मेरी प्राथमिकता होगी।

अगर प्रीति Bhore Assembly 103 इस चुनाव में जीतती हैं तो यह बिहार की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण होगा। अब तक भारत में केवल एक ट्रांसजेंडर विधायक, शबनम बानो (मध्य प्रदेश, 1998–2003) हुई हैं। भोरे विधानसभा सीट ने पिछले तीन चुनावों में तीन अलग-अलग पार्टियों को चुना है —

  • 2010 में BJP के इंद्रदेव मांझी,
  • 2015 में कांग्रेस के अनिल कुमार,
  • 2020 में JD(U) के सुनील कुमार

अब 2025 में इस सीट पर जन सुराज पार्टी की प्रीति किन्नर मैदान में हैं, जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

प्रीति ने पिछले 20 वर्षों में समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा, मैंने हमेशा गरीब, बेसहारा और महिलाओं के हक की आवाज़ उठाई है। अब मैं विधानसभा के ज़रिए इस काम को और मज़बूती से आगे बढ़ाना चाहती हूं।

Bhore Assembly 103 से जनता से अपील – Priti Kinnar

प्रीति ने कहा, मेरा उद्देश्य किसी धर्म, जाति या समुदाय के आधार पर राजनीति करना नहीं है। मैं सबकी आवाज़ बनना चाहती हूं। इस चुनाव में मुझे जनता का प्यार और समर्थन चाहिए ताकि मैं भोरे को एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र बना सकूं।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now